बागी श्रद्धानन्द ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा

अपनी नई वीडियो में बागी श्रद्धानन्द ने हमारी वित्त मंत्री के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने निर्मला सीतारमण जी को जनता के बीच आने का और लोअर मिडिल क्लास की तरह जीवन जीने का चैलेंज किया है।

वास्तव में हुआ क्या है कि कुछ दिन पहले अपने इक टीवी इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण जी ने कहा था की लोअर मिडिल क्लास फॅमिली की सालाना इनकम 6 लाख से स्टार्ट होकर 18 लाख तक होती है। जबकि वास्तव में आंकड़े बहुत ही गलत है और सचाई से से कोसो दूर है।

अपने वीडियो में बागी श्रद्धानन्द जी ने इन्ही गलत आंकड़ों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने इस वीडियो उन्होंने कहा क्या निर्मला सीतारमण वास्तव में जानती है क्या लोअर मिडिल क्लास का मतलब क्या होता है.. और पूछा की इक सिक्योरिटी गॉर्ड, की सैलरी १० हज़ार प्रति महीना के आस पास होती, तब इस हिसाब से १ लाख से २० हज़ार सालाना सैलरी हुयी। उसे आप कोनसे क्लास में रखना चाहेंगे ?

6 लाख अगर लोअर मिडिल क्लास को मिलेंगे तो वो लोग उनमे से भी काफी कुछ बचा सकते है. और 18 लाख तो बहुत हो जाते है. इतना पैकेज तो किसी अच्छे संस्थान से करने वालो को मुश्किल से मिल पता है।

और जैसा की सीतारमण जी ने कहा की मुद्रा लोन में अपने इतने इतने लोगो को दिया, अपने किसको क्या दिया? क्या सिर्फ अखबारों में ही लोन दिया है?
क्या आप ये बताएंगे की अपने कोनसे बैंक से युथ को लोन दिया है।

साथ ही उन्होंने पूछा की राजनीती सेवा है या नौकरी है?
अगर सेवा है तो आप सैलरी क्यों लेते है। आपको पहले ही बहुत सी सुविधाएं फ्री मिली हुयी है जैसे की टेलीफोन , AC की सुविधाएं , बिजली की, ड्राइवर की , हाई क्लास ट्रैन की, हवाई जहाज की सेवा, बिल वगरह सब कुछ माफ़ है। पर अगर ये नौकरी है तो आपके पास इसके लिए क्या योग्यता है ?
इतना ही नहीं उन्होंने स्मृति ईरानी से लेकर संबित पात्रा और अरनब गोस्वामी को भी हो छोड़ा।

India