हर हर महादेव का अर्थ क्या होता है ?*
***************
*जाने व्यास उज्जैन से-✍*
*सबसे पौराणिक वेद k👉ऋग्वेद में जीवन का सार बताया गया है। वेदों में बताया गया है की ब्रह्मा ही परम चेतना है, और आत्मा ही ब्रह्मा है हमारी पौराणिक कथाओ में हर हर महादेव का अर्थ ये बताया गया है की हर किसी में महादेव, इसका मतलब है की हर इंसान में महादेव बसते है।*
*संस्कृत में v👉हर’ का मतलब होता है नष्ठ करना। इसका एक अर्थ ये भी निकल कर आता है की शिव की आराधक अपने अंदर के सारे दोषों को नष्ठ कर अर्थात् अपने अंदर की सारी बुराइयों का त्याग करे।*
हर का अर्थ होता है बुराई और हर का अर्थ होता है दूर ले जाना और दूर करना तो इसका इक मतलब ये भी हुआ की हमारी बुराइयों को हर लेना (मतलब) दूर करना ! हे प्रभु हमारी हर बुराई को दूर कर !
*हर हर महादेव का अर्थ है हर किसी में महादेव अर्थत शिव है। इसका दूसरा मतलब है महादेव शिव हर किसी के दोष हर लेते है। और सभी को दोष रहित पवित्र कर देते है महादेव की पूजा मात्र करने से आपके सभी दोष नष्ठ हो जाते है। इसीलिए महादेव के भक्तो द्वारा हर हर महादेव का जाप किया जाता है।*
*!! हर हर महादेव !!*