Radhe Movie Reviews in Hindi
केवल एक ठेठ सलमान खान प्रशंसक फिल्म। अगर आप सलमान खान के बहुत बड़े हैं तो आपको फिल्म आपको देखनी चाहिए या आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।
अगर आप नॉर्मल मूवी देखने के शौक है तो आप ये मूवी ना ही देखेंगे तो अच्छा रहेगा। राधे फिल्म को देख कर हम अब आसानी से अंदाज लगा सकते हैं की, शाहरुख और सलमान जैसे बड़े स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में क्यों पसंद नहीं की जाती या जबकी न्यू कमर्स, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव की फिल्में छोटे बजट की फिल्में,
क्यों अच्छा बिजनेस करते हैं।
Radhe movie story
मूवी की कहानी: ड्रग्स माफिया का मुंबई में दबदबा बुरा जाता है, सलमान खान को जिमेवारी सोपी जाते हैं, (जैसी पुरानी फिल्में में सनी देओल को बुलाया जाता था मुंबई पुलिस में पंजाब पुलिस से, कुछ भी नया नहीं)। जैकी श्रॉफ सलमान के सीनियर होते है। कोई ज्यादा खास कमल नहीं दिखा पाए जैकी दादा भी न ही इनके हिस्से में कोई ख़ास रोल दिया हुआ है । इनकी बहन दिशा पटानी को सलमान सेट कर लेता है। सलमान वैसे तो उम्र में दिशा पटानी के दादाजी लगते हैं पर डायरेक्टर ने इस फिल्म में उनको दिशा पटानी का ब्वॉयफ्रेंड बना दिया, दिशा पटानी अपने अपने ब्वॉयफ्रेंड को जो दादू की उम्र के हैं उनको बोलू बुलाती है ।
मुंबई में दो गैंग माफ़िया होते है. जिनके अपने अपने एरिया है, दिलावर के रूप में सुधांशु पांडे और दगदू दादा के रूप में प्रवीण तारदे. दोनों को सलमान सिंगल हैंडली जाकर उनके एरिया में पीटता है (साउथ हीरो की तरह ) । वो दोनों माफिया काम जोकर ज्यादा लगते है । पर गिरफ्तार नहीं करता उन दोनों में सुलह करवाता है. पर जब सलमान खान अकेला १००- १०० बंदो को पिट देता है तो का मज़ा नहीं रहता रियलिटी लगती ही नहीं है मूवी में कहीं पर भी ।बीच में दादा पोती की मुलाकात होती रहती है ।
ड्रग माफिया (रणदीप हुडा) राणा , जो सिर्फ 2 बन्दों गिरगिट (गौतम गुलाटी )और लोटा (सांगे त्शेलट्रिम )के साथ दिल्ली से मुंबई आता है। इन तीन बन्दों ने थोड़ा मूवी को मूवी जैसा माहौल देने की कोशिश की है । इक गैंग के लीडर को रणदीप हुड्डा आकर मार देता है। दूसरा सलमान का खबरी बन कर रणदीप हुड्डा को पकड़वाने का काम करता है.
आखिरी में सलमान खान गौतम गुलाटी , सांगे त्शेलट्रिम व रणदीप हुड्डा को मार देता है.
किसलिए देखें : सलमान की सुपर हीरो एक्टिंग ,
Reviews to “Radhe Most Wanted Bhai”: 3/10.